रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के छितौनी गांव में मंगलवार की रात्रि चोरों ने पेप्सी की गोदाम सहित एक मकान में दरवाजे का कुडी काटकर सोना-चांदी के गहने सहित लैपटाप इन्वर्टर के साथ-साथ 25 हजार नकदी पर हाथ साफ किया। इस चोरी की घटना से क्षेत्र के लोगो में दहशत का माहौल है । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी। चोरों ने सबसे पहले अमन कुमार पुत्र स्व. वीर बहादुर गुप्ता के पेप्सी के गोदाम का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये उसके रखे 25 हजार नकदी सहित इन्वर्टर, लैपटाप, हार्डडिस्क को लेकर भाग निकले। जबकि दूसरी घटना पेप्सी गोदाम के बगल में स्थित ज्ञांती देवी पत्नी छट्ठु प्रसाद की मकान के दरवाजे की कुंडी काटकर लाखों रुपयों के सोना-चांदी का गहना चुरा कर चोर नौ दो ग्यारह हो गए। चोरी की घटना के समय घर परपरिवार का कोई सदस्य मौजूद नहीं था।