SPV

मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने किया सड़क का लोकार्पण एवं वृक्षारोपण

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया।मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत भाजपा नेता हिमांशु सिंह मंटू के नेतृत्व में रामपुर असली गड़वार मे स्वास्थ्य मार्ग का लोकार्पण एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह एवं राज्य सभा सांसद नीरज शेखर के द्वारा किया गया परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि वृक्षारोपण महत्वपूर्ण क्यों है इसके पीछे कई कारण हैं। मुख्य कारणों में से एक कारण यह है कि वृक्ष जीवन-प्रदान करने वाली ऑक्सीजन प्रदान करते हैं जिसके बिना मानव जाति का अस्तित्व असंभव है।पेड़ जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं
एक प्रसिद्ध कहावत इस प्रकार है, “कल्पना कीजिए कि अगर पेड़ वाईफाई सिग्नल देते तो हम कितने सारे पेड़ लगाते, शायद हम ग्रह को बचाते। बहुत दुख की बात है कि वे केवल ऑक्सीजन का सृजन करते हैं”। कितना दुखद है कि हम प्रौद्योगिकी के इतने आदी हो गए हैं कि हम अपने पर्यावरण पर होने वाले हानिकारक प्रभावों की अनदेखी करते हैं। न केवल प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल प्रकृति को नष्ट कर रहा है बल्कि यह हमें उससे अलग भी कर रहा है। सांसद नीरज शेखर ने कहा कि अगर हम वास्तव में जीवित रहना चाहते हैं और अच्छे जीवनयापन करना चाहते हैं तो अधिक से अधिक पेड़ लगाए जाने चाहिए। ऑक्सीजन देने और कार्बन डाइऑक्साइड को लेने के अलावा पेड़ पर्यावरण से अन्य हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं जिससे वायु शुद्ध और ताज़ी बनती है। जितने हरे-भरे पेड़ होंगे उतना अधिक ऑक्सीजन का उत्पादन होगा और अधिक विषैली गैसों को यह अवशोषित करेंगे। पूर्व प्रमुख योगेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू , जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू, प्रमुख अतुल सिंह , प्रधान राहुल सिंह, गुड्डू राय ने वृक्षारोपण किया । इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव मोहन चौधरी, मन्नू सिंह , राजकुमार कनौजिया, ठाकुर मंगल सिंह, अतुल आनंद, शिवानंद यादव, दीनानाथ यादव आदि लोग रहे।

Exit mobile version