SPV

जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में लोकसभा 2024 की तैयारी को लेकर राइफल क्लब, में बैठक सम्पन्न हुई

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारी हेतु मतदेय स्थलो की सूची का आलेख्य प्रकाशन 08. अगस्त2023 को किया गया था। आलेख्य प्रकाशन के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से दावे/ आपत्तियों प्राप्त हुई थी, जिसकी जाँच सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के उप जिलाधिकारी/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा निस्तारित किया गया। निस्तारित के उपरान्त 16. अगस्त.2023 को अपराह्न 2.00 बजे जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में राइफल क्लब, गाजीपुर में बैठक सम्पन्न की हुई । बैठक मे मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री/प्रतिनिधि एवं समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी उपस्थित हुए। सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों द्वारा दिये गये दावे/आपत्ति का निस्तारण संबंधित विधानसभा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा पढ़कर सुनाया गया। तद्क्रम में उक्त आपत्ति/सुझावों को निस्तारित करते हुए प्रस्तावों के आधार पर संबंधित राजनैतिक दलों द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरूण कुमार सिंहराजन प्रजाप्रति कार्यालय मंत्री भाजपा, निजामुद्दीन खॉ जिला उपाध्यक्ष सपा, राजेश यादव जिला सचिव सपा, अमेरिका सिंह यादव राज्य कार्यकारिणी सदस्य भा0क0पा0, रविकान्त राय कॉग्रेस, सुभाष राम बसपा, आदित्य कुशवाहा बसपा, विजय बहादुर सिंह सी पी एम मंत्री, अध्यक्ष आम आदमी पार्टी उपस्थित थे।
..

Exit mobile version