गिरिश नारायन शर्मा
स्वतंत्र पत्रकार विजन
जनपद गोरखपुर आज गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में बस्ती से चलकर आई हुई महिला ने लगाई अपनी न्याय की गुहार पीड़ित शिवानी मिश्रा साकिन कटरी थाना कप्तानगंज जिला बस्ती शिवानी मिश्रा की शादी एक शाल पहले हुई थी ग्राम सिकटा वाल्टरगंज बस्ती शिवानी मिश्रा नेआरोप लगाया है की मेरे पति आदर्श शुक्ला दहेज और प्रॉपर्टी की आए दिन मांग करते हैं मैं अपनी माता-पिता की इकलौती बेटी हूं आदर्श शुक्ला ने मुझसे कहा कि तुम अपनी मां-बाप से कहो कि अपना जमीन बेचकर और उसका सारा पैसा मुझे दे दें तब मैं तुमको अच्छे से रखूंगा तो मैं अपनी मम्मी पापा से यह बात कही मेरे मम्मी पापा ने कहा कि जब तक हम जीवित रहेंगे ऐसा नहीं होगा और मेरे मरने के बाद सारी संपत्ति तो उन्हीं का है उसके बाद आदर्श शुक्ला ने मुझे मारपीट कर अपने घर से भगा दिया और मै अपने जिले के हर अधिकारी के यहा गई लेकिन मेरा कोई नहीं सुना ना न्याय मिला और महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पाण्डेय ने पैसे की माँग की तो हम पैसे देने मे सक्षम नहीं हो पाए तो मुझे वहा से भी न्याय नहीं मिला तब आज गोरखपुर मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में आई और अपने न्याय का गुहार लगाई तो मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि हम न्याय दिलाएंगे मिडिया के माध्यम से मैं सरकार और अधिकारीगण से अपील कर रही हूं कि मुझे न्याय दिलाया जाए