जितेन्द्र यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
अयोध्या जिला के ग्राम सिडसीड पोस्ट अजरौली मिल्कीपुर मे हरी ओम क्लासेज के प्रबंधक हरी ओमके द्वारा बहुत ही सराहनीय और नेक काम गरीब और असहाय बच्चो को और पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क किताब वितरित 15 अगस्त के शुभ अवसर पर किया गया जिसमे मौके पर मौजूद अयोध्या मण्डल के सत्यम पासवान,त्रिलोकी नाथ पासी,और सुकना देवी,सुखराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार,और राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने शिक्षा को अत्यधिक मजबूत और आगे ले जाने एवं सभी भारत वाशियो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्णय लेते हुए सबसे पहले अपने संस्थान हरी ओम क्लासेज के बच्चो को जागरूक करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे हर प्रकार की मदद करने के बारे मे कहा हरी ओम (जितेन्द्र कुमार ) ने कहा शिक्षा ही एकमात्र जरूरत है जिस से हमारा और हमारे देश का भाभीष्य सुधर सकता है यदि शिक्षा रहेगी तो हमेशा और हर जगह सफल रहेंगे इसलिए हमारा प्रयास है की कोई भी हमारे देश मे आशिक्छित न रहे इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है लोग जागरूक होकर इस तरह के कार्य करेंगे l