SPV

हरी ओम क्लासेज के द्वारा किया गया निशुल्क किताब वितरण

जितेन्द्र यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

अयोध्या जिला के ग्राम सिडसीड पोस्ट अजरौली मिल्कीपुर मे हरी ओम क्लासेज के प्रबंधक हरी ओमके द्वारा बहुत ही सराहनीय और नेक काम गरीब और असहाय बच्चो को और पढ़ने वाले विद्यार्थियों को निशुल्क किताब वितरित 15 अगस्त के शुभ अवसर पर किया गया जिसमे मौके पर मौजूद अयोध्या मण्डल के सत्यम पासवान,त्रिलोकी नाथ पासी,और सुकना देवी,सुखराज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार,और राजेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे और सभी ने शिक्षा को अत्यधिक मजबूत और आगे ले जाने एवं सभी भारत वाशियो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने का निर्णय लेते हुए सबसे पहले अपने संस्थान हरी ओम क्लासेज के बच्चो को जागरूक करते हुए शिक्षा के क्षेत्र मे हर प्रकार की मदद करने के बारे मे कहा हरी ओम (जितेन्द्र कुमार ) ने कहा शिक्षा ही एकमात्र जरूरत है जिस से हमारा और हमारे देश का भाभीष्य सुधर सकता है यदि शिक्षा रहेगी तो हमेशा और हर जगह सफल रहेंगे इसलिए हमारा प्रयास है की कोई भी हमारे देश मे आशिक्छित न रहे इसलिए यह प्रयास किया जा रहा है लोग जागरूक होकर इस तरह के कार्य करेंगे l

Exit mobile version