SPV

जिला कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष रामजी गिरी व महिला नेत्री शोभा यादव समेत सभी कार्यकर्ताओं ने किया झंडारोहण

नवनाथ तिवारी की रिपोर्ट

देवरिया जनपद के कांग्रेस जिला कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मे कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओं ने कांग्रेस पार्टी के देवरिया के जिलाध्यक्ष राम जी गिरी के साथ महिला कांग्रेस नेत्री शोभा यादव ने सब के साथ 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण का कार्यक्रम संपन्न हुआ । स्वतंत्रता दिवस को अमृत महोत्सव के नाम से मेरा माटी मेरा देश , घर घर तिरंगा अभियान के तहत , बड़े धूमधाम से कांग्रेस जिला कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने ,,जन गण मन अधिनायक जय हे ,भारत भाग्य विधाता, राष्ट गान का भी गायन किया इसी के साथ ,,भारत माता की जय ,, 15 अगस्त अमर रहे के साथपूरा कार्यालय प्रांगण जयकारों और नारो से गूंज उठा साथ में वीर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण करते हुएआजादी के दीवानों को भी याद किया इसी के साथ महिला नेत्री शोभा यादव ने इंदिरा फैलोशिप योजना की जानकारी देते हुए महिला सशक्तिकरण का भी लक्ष्य रखा कार्यक्रम के समाप्ति के समय लोगों ने मिठाइयां बांट करआपस में प्रेम सौहार्द दिखाया
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राम जी गिरी ,महिला नेत्री शोभा यादव, रीता देवी मनोरमा कुशवाहा, जुलेखा खातून, भारत मणि, जगदीप त्रिपाठी, गोपाल दुबे, मिर्जा लारी समेत कई लोग उपस्थित रहे

Exit mobile version