SPV

रानीपुर में मनाया गया 76वां स्वतंत्रता दिवस, ग्राम प्रधान ने सचिवालय भवन पर ध्वजारोहण कर शहीदों को किया नमन

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सदर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत रानीपुर में ग्राम प्रधान चंद्रजीत यादव की अगुवाई में 76 वां स्वतंत्रता दिवस पर सचिवालय भवन में ध्वजारोहण कर, राष्ट्रगान गाकर शहीदों को नमन किया। वहीं ग्राम प्रधान ने कहा कि देश की आजादी में वीर सपूतों का अहम योगदान है। इन्हीं वीर सपूतों की कुर्बानियों के चलते आज हम हिंदुस्तान के खुले वातावरण में खुली सांस ले रहे हैं। वहीं कहा कि देश का विकास तभी हो सकता है, जब गांव का समग्र रूप से विकास हो और गांव का विकास तभी होगा जब हम स्वच्छता पूर्ण वातावरण में रहकर ग्रामीण विकास को आगे ले जाने में हम सभी को साथ आने की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि हमारे देश का संविधान हमारे कर्तव्यों का बोध कराता है। जिससे लोकतंत्र की मजबूती के लिए संविधान का मजबूत होना आवश्यक है।
ध्वजारोहण के बाद पंचायत भवन में यह लोग रहे मौजूद
ग्राम पंचायत रानीपुर में ध्वजारोहण के बाद मिष्ठान वितरण किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान चंद्रजीत यादव, पंचायत सहायक अमित यादव, आंगनवाड़ी सरोज श्रीवास्तव, राजा यादव, लल्लन यादव, तथा सफाई कर्मचारी हरिकिशन
पिंटू यादव ,गुड्डू यादव,
आदि मौजूद रहे

Exit mobile version