SPV

गोली मार कर दो लाख की लूट

मुख्यमंत्री के शहर में दिनदहाड़े चली गोली

मनोज कुमार यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम मुसैला निवासी अच्छे चौहान अपने ननिहाल में सीएसपी स्टेट बैंक चलाता है सोमवार लगभग 3:00 बजे सांय काल घी पोखर गांव होते हुए कनइल जा रहा था उसके बैग में करीब दो लाख रुपए थे । पीछे हेलमेट लगाए बाइक सवार दो युवक ने उसके ऊपर गोली फायर कर दिया गोली अच्छे चौहान के बाएं हाथ में जा लगी। तथा वह तुरंत गिर गया और लुटेरों ने इसका फायदा उठाकर बैग छीन कर वहां से भाग गए। पुलिस को सूचना हुई कि घटना सुनकर एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और पुलिस छानबीन में जुटी है।

Exit mobile version