रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्र पत्रकार विजन
पूर – पकड़ी थाना क्षेत्र के एक गाँव मे दो नाबालिग लड़कियों से गाँव के ही युवकों द्वारा सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए परिजनों ने थाने में तहरीर दी है।
परिजनों के तहरीर के मुताबिक दोनों लडकिया विगत 8 अगस्त को शौच के लिए सिवान के तरफ गई थी।तभी गाँव के कुछ लड़के वहाँ पहुंचे और उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। डर के कारण लड़कियों ने कुछ दिनों तक कुछ नही बताया दो दिन पहले उन्होंने बताया तो हम लोगो ने थाने में तहरीर दी है।पुलिस ने तहरीर के बाद आरोपियों की धर पकड़ की कार्यवाही शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर भूषण बर्मा ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। 161 के बयान के बाद जो भी सुसंगत धाराएं होंगी उसमें बढ़ा दी जाएंगी।दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नही जाएगा।