SPV

आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा के लिए जनपद वासियों से स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर अपील-

रिपोर्ट

शशिकान्त जायसवाल स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर – मनिहारी ग्राम पंचायत यूसुफपुर के अति प्राचीन पौराणिक स्थल श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धाम पर आज स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव के पूर्व संध्या पर उद्योग विभाग गाजीपुर के सहायक प्रबंधक विवेक वर्मा ने उद्योग विभाग के सौजन्य से धाम पर लगे 4000 वृक्षों का निरीक्षण कर वो टैगिंग कर प्रदेश सरकार के महात्वाकांक्षी 35 करोण बृक्ष लगाओ पर्यावरण बचाओ अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया और स्वतंत्रता दिवस की 76 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के पूर्व संध्या पर ज़िला वासियों से अपने उद्बोधन में आजादी के अमर वीर सपूतों को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की और जिला वासियों को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा हर प्रतिष्ठान तिरंगा फहराने की अपील की इस शुभ वेला पर श्री श्री टंडा वीर बाबा “टंडेश्वर महादेव” धर्मार्थ ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश जायसवाल संरक्षक महाकबि जनार्दन सिंह “सर्वोदय” महामंत्री रामरतन सिंह सचिव प्रमोद दुबे उपाध्यक्ष, रामअवध गुप्ता व सदस्य लल्लन जायसवाल उपस्थित रहे।

Exit mobile version