SPV

जंगली सूअर ने दो युवकों को किया घायल ग्रामीणों ने जंगली सूअर को मारकर बनाया शिकार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सदर ब्लाक के अंतर्गत फदनपुर गांव में रविवार सुबह दो युवक को जंगली सुअर ने घायल कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने घेराबंदी की और करीब तीन घंटे चले संघर्ष के बाद ग्रामीणों ने सुअर को मार डाला ग्रामीणों ने बताया कि फदनपुर गांव के पास पहले से जंगली सुअर बैठा था। जैसे ही गांव के युवक पहुंचा तभी एक सुअर ने उस पर हमला बोल दिया।
अंगों के साथ ही शरीर के कई जगह से मांस नोच लिया। गुस्सए ग्रामीणों ने सुअर को घेरने की कोशिश की। करीब तीन घंटे तक सुअर और ग्रामीणों में लुकाछिपी चलती रही। इसके बाद सूत्रों से जानकारी मिली कि पड़ोसी गांव गोविंदपुर के लोगों ने उसे घेरकर लाठी-डंडों से पीटकर मार अपना शिकार बना लिया है
जंगली सुअर को मारने पर किसी प्रकार की कोई प्रशासनिक कार्रवाई नहीं की गई है।
जंगली सुअर का शिकार करना ग्रामीणों को महंगा साबित हो सकता है पत्रकारों को सूचना मिलने पर वन विभाग डीएफओ को फोन लगाने के बाद फोन रिसीव नहीं हुआ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई हो सकती है । देखना है कि वन विभाग तरह कार्रवाई करती है।

Exit mobile version