SPV

पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में निकाली गयी मोटर साइकिल तिरंगा यात्रा

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। आज आजादी के अमृत महोत्सव समापन समारोह के अन्तर्गत मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान-2023 के अवसर पर आज गाजीपुर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कार्यालय गाजीपुर से विकास भवन चौराहे से होते हुए पुलिस लाइन गाज़ीपुर तक मोटरसाइकिल तिरंगा यात्रा निकाली गयी तथा जवानों संग राष्ट्रगान गाया गया तथा भारत माता की जयकार करते हुये तिरंगा यात्रा की समाप्ति की गयी ।


तिरंगा यात्रा में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नगर, सीओ नगर , प्रतिसार निरीक्षक गाजीपुर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित पुलिस कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी व जवान मौजूद रहें ।
इसके अलावा जनपद के समस्त थानों के प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष द्वारा थाना भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा थाना प्रभारी/क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गयी ।

Exit mobile version