Site icon SPV

सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क मंशा पर लोक निर्माण विभाग फेल

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर सरकार की गड्ढा मुक्त सड़क की मंशा पर लोक निर्माण विभाग खरा नहीं उतर रहा है। यही कारण है कि थोड़ी सी बारिश में गांव से निकलने वाली सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं जिसके कारण प्रत्येक दिन विद्यालय जा रहे छात्र छात्राएं एवं राजगीर वाहन लेकर गिरते नजर आते हैं जिससे कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रदेश सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के निर्देश दिए थे।इसके बावजूद भी लंका बाईपास समीप विमला कोल्ड स्टोर से होकर बकुलियापुर, चकहंकारी, अहीरौली,तारापुर, चकहुसान, बिराइच, बेलवा, फोरलेंथ मे जुड़ने वाली सड़क जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है।स्थानीय लोगों का कहना है सालों से टूटी सड़क पर लोक निर्माण विभाग अनदेखा किए हुए हैं। जो कि फिलहाल गड्ढो में मिट्टी-कंक्रीट डालकर राहत दी जा सकती है, लेकिन अभी तक इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां का विभाग न तो दर्द समझ रहा है और न ही जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान दे रहे है. ऐसे में शहरवासियों व वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Exit mobile version