SPV

पप्पू कनौजिया के जन्मदिन पर बच्चों के बीच बांटी गई 150 नोटबुक

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। सैदपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्रा्म पंचायत होलीपुर में पप्पू कनौजिया का जन्मदिन मनाया गया जन्मदिन के मौके पर बच्चों के बीच 150 नोटबुक वितरण किया गया
समाज को शिक्षित करने के लिए अपने ही समाज के श्रवन कनौजिया जो ग्राम बरौटी जिला जौनपुर में निशुल्क शिक्षा देते है । अपने जन्मदिन पर पप्पू कनौजिया ने कहा कि श्रवण कनौजिया का लक्ष्य है कि सबसे पहले समाज को शिक्षित करना है तभी समाज का सर्वांगीण विकास होगा इस मौके पर श्रवण कनौजिया भाई हवलदार कनौजिया, समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version