SPV

एआरपी नेहा ने संविलियन विद्यालय मटहिया में किया सहयोगात्मक पर्यवेक्षण

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निघासन विकासक्षेत्र में कार्यरत एआरपी नेहा उपाध्याय ने संविलियन विद्यालय मटनहिया (बैलहा) में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया।इस दौरान उन्होंने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत बच्चों को देश गीत भी कंठस्थ कराया।
विकासक्षेत्र निघासन में बेसिक शिक्षा विभाग में कार्यरत हिंदी विषय की एआरपी नेहा उपाध्याय शनिवार को क्षेत्र के संविलियन विद्यालय मटहिया (बैलहा) में पहुंची और विद्यालय में सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया।उन्होंने बच्चों से बात की और उनकी कठिनाइयों का निराकरण किया।चूंकि इस समय पूरे देश मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है ऐसे में उन्होंने बच्चों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत चंदन है इस देश की माटी नामक शानदार देश गीत कंठस्थ कराया।बच्चों द्वारा भी देश गीत व संविधान की उद्देशिका सुनाई गई।अच्छे प्रस्तुतिकरण के लिए उन्होंने बच्चों को शाबाशी दी।
इस अवसर पर स्कूल के इंचार्ज प्रधानाध्यापक संदीप चौरसिया सहित स्टॉफ के सभी लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version