Site icon SPV

लूट की घटना को कारित करने वाला अभियुक्त हुआ गिरफ्तार गया जेल

कमलेश यादव की रिपोर्ट

संतकबीरनगर। पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी धनघटा बृजेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक धनघटा संतोष कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 461/2023 धारा 394 / 411 / 120बी भादवि में वांछित अभियुक्त सुरेन्द्र यादव पुत्र रंगीलाल यादव निवासी कटार मिश्र थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर को कटार मिश्र पुलिया के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया । चैतन्य इण्डिया फिन क्रेडिट प्रा0लि0 में फिल्ड अफसर से थाना धनघटा अंतर्गत माधोपुर गाँव के पास 01 लाख 05 हजार 920 रु0 की लूट की घटना घटित हुई थी, जिसमें धनघटा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बीते 19 जुलाई को लूट के पैंसों की शत-प्रतिशत बरामदगी करते हुए 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था । अभियुक्त सुरेन्द्र यादव मुकदमा उपरोक्त में फरार चल रहा था, जिसको आज गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाले पुलिस बलों में उप निरीक्षक राजेश कुमार दूबे, हे0का0 अनिल मिश्र, का0 गुड्डू यादव, का0 दीपक खरवार रहे।

Exit mobile version