SPV

वन जीवो के अंग की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह गिरफ्तार

अमित सिंह की रिपोर्ट

अयोध्या
वन जीवों के अंग की तस्करी करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह की हुई गिरफ्तारी। गिरोह के 3 लोगो को पुलिस ने टाइगर के दाँत, तेंदुए के नाखून,सियार सिंघी व अन्य अवशेष के साथ किया गिरफ्तार।वाइल्डलाइफ कंट्रोल ब्योरो यूपी एसटीएफ व वन विभाग की संयुक्त टीम ने की थी छापेमारी।वन्यजीव अधिनियम के तहत सभी के ऊपर हुई कार्यवाही।पकड़े गए जीवों के अवशेषों के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया देहरादून के वाइल्डलाइफ फॉरेन्सिक लैब।डीएफओ सितांशु पाण्डेय का बयान-जीवो के अवशेषों को आरोपी अंतरराष्ट्रीय बाजार में महंगे दामों मैं बेचने की फिराक में थे।अभी और की जा रही है छानबीन। पड़ोसी जनपद गोंडा से अयोध्या जीवो के असशेष बेचने आया था गिरोह।

Exit mobile version