SPV

सेमरियावां विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय पर समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) का लगा शिविर

कमलेश यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

दिव्यांग बच्चों को चिन्हित कर उपकरण वितरण हेतु किया गया पंजीकरण

संतकबीरनगर। समग्र शिक्षा (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों में उपकरण वितरण करने के लिए सेमरियावां विकासखंड के एक उच्च प्राथमिक विद्यालय पर पंजीकरण शिविर लगाया गया। एल्मिको कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को उपकरण वितरण के लिए उनके मापन शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में एल्मिको के प्रतिनिधि के रूप में अमित कुमार पी ओ 0ई0, ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ऑडियोलॉजिस्ट,पवन कुमार एवं शोभित कुमार द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मापन शिविर में बच्चो को विद्यालय तक सुगमता पूर्वक पहुच बनाने एव दैनिक क्रिया कलापो हेतु ट्राई साइकिल , व्हील चेयर , बैसाखी, कैलिपर्स, ब्रेल उपकरण, श्रवण यंत्र सहित अन्य सामग्रियो के वितरण हेतु पंजीकृत किया गया। समाचार लिखे जाने तक 121 दिव्याग बच्चों का पंजीकरण किया गया ।जिसके सापेक्ष 77 बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित कर आन लाइन सूची वद्ध किया गया।शिविर में समग्र शिक्षा अन्तर्गत प्रतिभाग कर पंजीकरण कराने वाले बच्चों को 25 अक्टूबर 2023 को उनके पंजीकरण स्थल पर एल्मिको कानपुर के माध्यम से उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा।
जिला समन्वयक समेकित शिक्षा रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि कैम्प के अवसर पर जिलाधिकारी एव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देशन के क्रम में दिव्याग् बच्चो के आधार बनाये जाने की विशेष व्यवस्था की गयी थी ।जिससे कि कोई बच्चा आधार न होने की वजह से उपकरण से वंचित न हो । मुख्य विकास अधिकारी महोदय के प्रयास से मुख्य चिकित्साधिकारी सेमरियावां को एल्मिको कानपुर के प्रतिनिधि , जिला समन्वयक एव चिकित्साधिकारी के संयुक्त हस्ताक्षर से प्रमाण पत्र जारी कर उपकरण की शर्तो को पूरा किया गया । उपकरण हेतु चिन्हित बच्चों को 25 अक्टूबर को वांछित उपकरण उपलब्ध कराया जायेगा। ‌
शिविर में विकास क्षेत्र सेमरियावा ,बघौली,बेलहर कला एवं साथा के बच्चों ने पंजीकरण कराया। कार्यक्रम में फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर शिविर में सुशील कुमार, दुर्गेश यादव, धर्मेंद्र चौधरी, प्रेम शंकर चौधरी, विश्वनाथ,विश्वकर्मातृप्ता सिंह, रंजना चौधरी, प्रमोद उपाध्याय, अमित कुमार , अमरनाथ रंजन , अर्जुन प्रसाद, आशीष दुबे, सबिता उपाध्याय , ब्रजेन्द्र सिंह , यतीन्द्र नाथ आर्य, स्पेशल एजुकेटर्स सहित विद्यालय की इन्चार्ज प्रधानाध्यापक मुबारक हुसैन, जफीर अली ,ब्लाक क्वालटी कोऑर्डिनेटर अफाक सहित खुर्सीद, सुरजन सहित अन्य लोगों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया ।

Exit mobile version