SPV

दुधारा प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों ने पैदल गश्त कर लोगो को दिलाया सुरक्षा का विश्वास

कमलेश यादव की रिपोर्ट

संत कबीर नगर,
संत कबीर नगर पुलिस अधिक्षक सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में जनपद में जारी चाक -चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका एवं महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्ष के साथ सक्रिय चौकी प्रभारी द्वारा पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए सायं पैदल गश्त किया जा रहा है।
पैदल गश्त के पुलिस कर्मीयो द्वारा प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की जा रही है।
इसी क्रम मे दुधारा प्रभारी द्वारा पैदल गस्त के दौरान आम जनमानस को आश्वस्त कराते हुए उन्होंने बताया की जनपद मे पुलिस टीम द्वारा सभी की सुरक्षा शांति,सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लगातार गश्त सहित अन्य आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं, आम जनमानस की सुरक्षा सहित अन्य सुविधाओं के लिए पुलिस कर्मी कटिबद्ध है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार दुधारा थानाध्यक्ष द्वारा अपने साथी उपनिरीक्षक एवं हमराही कांस्टेबलों के साथ गांव बाजार और गलियों में पैदल मार्च कर लोगों में शांति और सुरक्षा का एहसास कराया गया हैं। इस कड़ी में आज थाना क्षेत्र के कस्बा सेमरियावां बाजार लोहरोली दुधारा आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त के दौरान लोगों से संवाद कर सुरक्षा का का विश्वास दिलाया गया।

Exit mobile version