SPV

SOG टीम व थाना चितबड़ागांव की संयुक्त पुलिस टीम ने चेकिंग और घेराबंदी कर 8 शराब तस्करों को पकड़ा भारी मात्रा में अवैध शराब और 3 चार पहिया वाहन बरामद।

    *रिपोर्ट संतोष कुमार*
      स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया: जिले के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधीक्षक आनंद में कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण में SOG व थाना थाना चितबड़ागांव की टीम को मिली सफलता शराब तस्करो ने बड़ी होशियारी से पिकअप गाड़ी के डाले के नीचे स्क्रीन/ कैविटी बनाया था जिसके अंदर शराब छुपाई थी तथा स्कॉर्पियो की अगली सीट बीच वाली सीट पीछे वाली सीट और गाड़ी की छत में बनाए गए इस क्रीम में शराब छुपाई थी और तस्करी के लिए ले जा रहे थे एसएचओ चितबड़ागांव श्री राम संजय नागर,विनोद चौहान,सत्य प्रकाश पटेल,अभिषेक सिंह तथा उoनिo चंद्रशेखर यादव,विजय शंकर यादव,कार्तिकेय मिश्रा अतुल कुमार तिवारी एवं उoनिo अजय यादव प्रभारी SOG टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाया जा रहे कार्रवाई के क्रम में क्षेत्र में भ्रमणशील थे की मुखबिर द्वारा सूचना मिली की 3 चार पहिया वाहनो से अवैध शराब लेकर कुछ व्यक्ति नरही तिराहे के रास्ते भरौली होकर बक्सर जाने के फिराक में है यदि साधनता से चेकिंग किया जाए तो पकड़े जा सकते हैं मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास कर समस्त पुलिस वालों को मकसद से अवगत कराते हुए मुखबिर के अपने-अपने साधनों से रवाना होकर नरही मोड तिराहे से आगे रामपुर चित के मोड पर गाड़ियां लगाकर साधनता से चेकिंग करने लगे चेकिंग करने के दौरान 03 चार पहिया वाहन 02 पिकअप वह 1 स्कॉर्पियो सहित कुल 08 शराब तस्कर अभियुक्तों को थाना चितबड़ागांव ने रामपुर चित मोड़ के पास से गिरफ्तार किया जब शराब की कीमत लगभग ₹30लाख बताई जा रही है इसके साथ ही बरामद वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है पुलिस टीम को शक है कि सभी गाड़ियां चोरी की हो सकती हैं गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना चितबड़ागांव पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्तों का चालान न्यायालय के लिए कर दिया है

Exit mobile version