Site icon SPV

गाजीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त तक

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाज़ीपुर। आज नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम 9 अगस्त से 30 अगस्त तक को सफल बनाने के लिए वेबीनार के माध्यम से बैठक कर उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देश दिया गया lइसी क्रम में क्षेत्रीय निदेशक उत्तर प्रदेश श्रीकांत पांडे ने भी युवाओं से कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील कीl नेहरू युवा केंद्र गाजीपुर के के जिला युवा अधिकारी कपिल देव ने जनपद के युवाओं से अपील किया है कि गाजीपुर वीरों की धरती हैl आजादी के अमृत काल में माटी का नमन एवं वीरों का बंदन करें lउन सभी ज्ञात अज्ञात शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ-साथ उनकी वीर गाथाओं को लोगों को सुनाया जाए जिससे उनके अंदर भी देश के ऊपर मर मिटने का जज्बा पैदा होl 9 अगस्त को अपनी-अपनी ग्राम पंचायतों में अमृत वाटिका मैं स्वतंत्रता सेनानियों तथा अन्य सुरक्षा सेवाओं में लगे शहीदों की याद में लगाए जा रहे हैं शिला फलकम मे अवश्य भाग लें एवं सेल्फी लेते हुए कुछ फोटोग्राफ एवं तीस – तीस सेकंड तक के 2 वीडियो , कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण yuva.gov.in पर अपलोड करेॅ।

Exit mobile version