Site icon SPV

वेलफेयर क्लब द्वारा बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

रिपोर्ट कमलेश कुमार

गाज़ीपुर। वेलफेयर क्लब द्वारा छात्र छात्राओं के बहुमुखी विकास हेतु प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी बौद्धिक ज्ञान प्रतियोगिता अंतर्गत लिखित परीक्षाओं का आयोजन आज 4दिसम्बर 2022दिन रविवार को किया गया। यह परीक्षा जनपद के 3 केन्द्रों पर आयोजित की गयी। गाजीपुर सदर क्षेत्र में गौरी शंकर पब्लिक स्कूल को मुख्य परीक्षा केंद्र बनाया गया जहा रेवतीपुर, सुहवल,आदर्श गाँवमहाराजगंज क्षेत्र के प्रतियोगी शामिल हुये केंद्र व्यस्थापिका रिंकू यादव के अनुसार 676 प्रतियोगियों में से 631प्रतिभागी शामिल हुए जबकि करण्डा, मनिहारी, नंदगंज, शादियाबाद, सादात तथा देवकली क्षेत्र के प्रतियोगियों के लिए रेनबो मार्डन स्कूल नंदगंज, को केंद्र निर्धारित किया गया था जहाँ केंद्र व्यस्थापक अभिषेक सिंह के अनुसार 180 में 172प्रतियोगी शामिल हुए।करीमुद्दीनपुर शेरपुर भावरकोल के प्रतियोगियों के लिए मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी, भावरकोल रहा केंद्र व्यवस्थापक शाहाना जहां ने बताया सभी 110 प्रतियोगी शामिल रहे । क्लब पी0आर0ओ0 सूर्य रेख मणि ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर ओजस कोचिंग नवाबगंज के कुशल 65 कक्ष निरीक्षक नियुक्त किये गये जबकि शुचिता एवम पारदर्शिता के लिए क्लब उपाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिपाठी , पवन कुमार पांडेय को प्रेक्षक तथा गौरी शंकर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेश्वर सिंह को मुख्य प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया था मुख्य परीक्षक के रूप में आदित्य कुमार पांडेय को नियुक्त किया गया था ।सामान्य ज्ञान, गणित एवं तार्किक शक्ति के अलावा चित्रकला विषय में राष्ट्रीय पक्षी ,तैराकी का दृश्य , सेटेलाइट का दृश्य बच्चो ने एक से बढ़कर एक बनाया। जबकि निबंध प्रतियोगिता में भी पूर्व निर्धारित विषयों पर छात्र-छात्राओं ने अपने विचारों को उत्तर पुस्तिका पर लिखा। क्लब सचिव अभिषेक सिंह ने समस्त प्रतियोगिताओ के परिणाम जनवरी माह के प्रथम सप्ताह तक आने की बात कही। इस अवसर पर परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने में डा0 विजय कुमार ओझा ,आमिर हुसैन, रोशन यादव, सलोनी गोयल, अनन्या अग्रवाल, दिव्या ओझा, सिफत बानो, गृह लक्ष्मी वर्मा, सपना वर्मा, दीपांजली चौधरी, नैंसी जायसवाल, कशिश गांधी, साक्षी चौरसिया, गोल्डी यादव, साहिना परवीन, वागीशा गुप्ता, प्रीति बाला, रोशनी कुशवाहा, साजिया रहमान, कविता पाल, अजय यादव, प्रमोद बिन्द, सुषमा यादव, राम कुमार विश्वकर्मा, उमा का विशेष योगदान रहा । क्लब अध्यक्ष डा० शरद कुमार वर्मा ने स सभी का आभार व्यक्त किया ।

Exit mobile version