Site icon SPV

बलिया में ऑटो पलटने से एक युवक की मौत

        *रिपोर्ट संतोष कुमार*

          स्वतंत्र पत्रकार विजन

बलिया: जिले के मनियर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनियर बलिया मार्ग पर छितौनी नोजा कन्वेंट स्कूल के आगे एक ऑटो पलट जाने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उनमें से एक को इलाज के लिए जिला अस्पताल बलिया ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई वहीं गंभीर रूप से घायल एक युवक को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया घटना के बाद चालक फरार हो गया उसके बाद ऑटो को ऑटो मालिक अपने घर लेकर चला गया
जहां से पुलिस ने ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह मनियर से ऑटो सवारी भरकर बांसडीह जा रही थी कि अचानक ब्रेक लेने के कारण ऑटो असंतुलित होकर मनियर बलिया मार्ग पर छितौनी नोजा कान्वेंट स्कूल के आगे पलट गई ऑटो में सवार गंभीर रूप से घायल प्रशांत कुमार सिंह (26) वर्ष पुत्र भैरव सिंह निवासी मनियर उत्तर टोला वार्ड नंबर 11 थाना मनियर जनपद बलिया गोलू पासवान (26) वर्ष पुत्र हरिदयानंद पासवान निवासी मनियर वार्ड नंबर 4 परवलिया सड़क पर गिरकर छटपाटने लगे आनन फानन मे मनियर की तरफ से पहुची एक आटो मे घायलो को प्राथमीक स्वास्थय केंद्र मिनियर लाया गया जहा से गम्भीर स्थति मे दोनो को जिला अस्पताल बलिया रेफर कर दिया गया इसी बिच प्रशांत कुमार सिंह कि मौत हो गई वही गोलू पासवान को गंभीर स्थिति में वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया गोलू पासवान की हालत भी नाजुक बताई जा रही है

Exit mobile version