Site icon SPV

जनपदीय संस्कृत प्रतिभा खोज का आयोजनस्वतंत्र पत्रकार विजन

रिपोर्टर मुकेश सिंह

बलिया |उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ भाषा विज्ञान उत्तर प्रदेश शासन द्बारा जनपद मण्डल राज्य स्तर संस्कृत प्रतिभा खोज का आयोजन कर रही है जनपद स्तर पर संस्कृत गीत संस्कृत बाचन व संस्कृत समान्य ज्ञान प्रतिभा खोज आयोजन किया जायेगा इस आयोजन मे कक्षा 6 से कक्षा 12तक के छात्र /छात्रा किसी भी बोर्ड भी अध्यनरत हो भाँग ले सकते प्रथम द्बितीय तृतीया स्थान प्राप्त करने प्रतिभागियों को क्रमशः पुरस्कार राशी1000; 800;700एव प्रमाण पत्र दिया जायेगा |संस्कृत प्रतिभा खोज जनपद बलिया के संयोजक डाक्टर अरबिन्द राय ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के माध्यमिक बिद्यालय ,संस्कृत बिद्यालय एवम् मान्यता प्राप्त बिद्यालय के प्रतिभागी छात्र/छात्राये संंस्थान के बेव साईड पर दिनांक 25 अगस्त तक आनलाईन आवेदन कर सकते है|

Exit mobile version