रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर। आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर में राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाओं के गणित विषय का तीन दिवसीय प्रशिक्षण उपशिक्षा निदेशक उदयभान के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षको को प्रमाणपत्र दिया गया । प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान ने कहा कि गणित शिक्षण को रोचक और व्यवहारिक बनाए । बच्चो को अनुभवजन्य, समझ के साथ सीखने पर ध्यान दें । शिक्षक सिखाने में नवीनता , रोचकता लाये । प्रशिक्षण में गणित विषय की रोचकता , सीखने की तरीके में सरलता , सहजता, अनुभव दैनिक जीवन से जुड़ी चीजों से सिखाने गणित किट एवम टीएलएम आदि के द्वारा प्रशिक्षक सुमन लता एवम अमित कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।
वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक एवम नोडल समन्वयक राकेश यादव द्वारा शिक्षकों को अभिप्रेरित किया गया । सभी शिक्षक एवम प्रशिक्षक का प्रवक्ता आलोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । जबकी संचालन हरिओम प्रताप यादव द्वारा किया गया ।