Site icon SPV

डायट में चल रहा तीन दिवसीय गणित विषय का प्रशिक्षण संपन्न

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान सैदपुर गाजीपुर में राजकीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक /शिक्षिकाओं के गणित विषय का तीन दिवसीय प्रशिक्षण उपशिक्षा निदेशक उदयभान के निर्देशन में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत सभी शिक्षको को प्रमाणपत्र दिया गया । प्रशिक्षण में संबोधित करते हुए उपप्राचार्य प्रभुराम चौहान ने कहा कि गणित शिक्षण को रोचक और व्यवहारिक बनाए । बच्चो को अनुभवजन्य, समझ के साथ सीखने पर ध्यान दें । शिक्षक सिखाने में नवीनता , रोचकता लाये । प्रशिक्षण में गणित विषय की रोचकता , सीखने की तरीके में सरलता , सहजता, अनुभव दैनिक जीवन से जुड़ी चीजों से सिखाने गणित किट एवम टीएलएम आदि के द्वारा प्रशिक्षक सुमन लता एवम अमित कुमार द्वारा प्रशिक्षित किया गया ।
वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव पाठक एवम नोडल समन्वयक राकेश यादव द्वारा शिक्षकों को अभिप्रेरित किया गया । सभी शिक्षक एवम प्रशिक्षक का प्रवक्ता आलोक कुमार द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया । जबकी संचालन हरिओम प्रताप यादव द्वारा किया गया ।

Exit mobile version