अमित सिंह की रिपोर्ट
अयोध्या।
======= बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की घर से लापता 16 वर्षीय छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पीड़ित ने दी गई तहरीर में बताया है कि 2 अगस्त की सुबह करीब 6 बजे उसकी करीब 16 वर्षीय पुत्री घर से एक छोटा बैग लेकर बाहर निकली। उसकी काफी खोजबीन की किंतु कुछ भी पता नहीं चला है। पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही मसरूर कुरैशी पुत्री से मोबाइल पर अक्सर बात करता था। जब घर पर कोई नहीं रहता था तब आरोपी चोरी छुपे उसके घर भी आया करता था। पीड़ित ने आशंका जताई है कि उसी ने ही उसकी पुत्री को सुनियोजित ढंग से अगवा किया होगा।
प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या धारा 363 आईपीसी में अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है ।