Site icon SPV

*जमीन को लेकर जमकर हुआ बवाल, एसडीएम ने समझाकर मामला कराया शांत

जखनिया-गाजीपुर भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के जखनिया गोविंद गांव में स्थित द सन साइन स्कूल के पास सात लोगो ने पूर्व में भूमि बैनामा कराया जिसमे निर्मला देवी,संगीता देवी,विरजा देवी, रूपा देवी,सुग्रीव,उर्मिला,हेमलता आदि लोग भूमि बैनामा कराया था जिसमे भूमि पर कब्जा करने गए तो बीजेपी नेता विपिन सिंह ने रोका की पैमाईश कराकर सही जगह भूमि ले।इसपर लोगो ने जमकर विरोध किया।साथ हो आजाद समाज पार्टी के पूर्वांचल प्रभारी विनय सागर,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जमकर विरोध जताया कुछ लोगो ने सर पर कफ़न ओढ़कर चक्का जाम करने जा रहे थे।तभी उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह, नायब तहसीलदार सत्येंद्र मौर्य,सी ओ शेखर सेंगर, कोतवाल तारावती ने पहुंचकर बैनामा के सारे कागजात का जांच पड़ताल किए।उपजिलाधिकारी कमलेश सिंह ने कहा कि सोमवार को मामला निरीक्षण कर उचित कार्रवाई के आदेश के बाद मामला शांत हुआ।भाजपा जिलापाध्यक्ष विपिन सिंह ने कहा कि उन लोगो को भूमि से मेरा कोई लेना देना नहीं है।उन्ही लोगो ने ही फाट का मुकदमा एसडीएम कोर्ट में किया है।जल्द दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा।

Exit mobile version