Site icon SPV

चलती ट्रेन में धुआं भरने से यात्रियों में भगदड़

रामेस्वर पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

जनपद गोरखपुर गोरखपुर से लखनऊ आ रही इंटरसिटी ट्रेन की ऐसी बोगी में जगदबेला स्टेशन के कुछ दूर पहले अचानक धुंआ उठने से यात्रियों में हाहाकार मच गया।जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से प्रतिदिन लखनऊ को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन जगदबेला रेलवे स्टेशन के कुछ दूरी पहले पहुंची थी कि अचानक ऐसी कोच में धुंआ उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री ने बताया कि कोच में धुआं भरने से यात्रियों के बीच आपाधापी का माहौल रहा।ऐसी के अलावा अन्य कोच से भी कई यात्री तत्काल ट्रेन से बाहर निकल आए।कुछ देर बाद रेलकर्मियों ने गड़बड़ी को दूर किया। इसके बाद ट्रेन आगे बढ़ सकी।इस बीच लगभग आधे घंटे ट्रेन खड़ी रही।इससे यात्रियों के बीच तरह तरह की अटकलें भी लगती रहीं।

Exit mobile version