Site icon SPV

हाकर पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज करने पर आक्रोश

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बैरिया बलिया। अखबार वितरण करने वाले इंद्रजीत पर दोकटी पुलिस द्वारा गैंगस्टर लगाए जाने से अखबार बांटने वाले अभिकर्ताओं में खासा नाराजगी है।
इंद्रजीत दोकटी थाना क्षेत्र के सुकरौली गांव निवासी है। वह लंबे समय से टोला शिवन राय सहित अगल बगल के गांवों में अखबार बांटने का कार्य करता है। समाचार पत्र वितरण का कार्य करता है। इस कार्य से मैं अपने व अपने परिवार व बाल बच्चो को पालन करता हूँ। पिछले दिनों बाइक चोरी व एक अन्य मामले में उसके खिलाफ दोकटी थाने में मुकदमा दर्ज कर दिया गया । इंद्रजीत ने बताया कि मैं किसी मामले में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से शामिल नही रहने के बाद भी पुलिस ने मेरे खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर दिया। उक्त घृणित कार्य मेरे ही गांव के एक सत्ता पक्ष के नेता जी के इशारे पर किया गया है। इस बीच सूचना मिली कि मुझे थाने से गैंगेस्टर का भी अपराधी बना दिया गया है। इंद्रजीत के समर्थन में क्षेत्र के अखबार वितरित करने वाले अभिकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया है। इस सम्बन्ध में दोकटी एसओ मदन पटेल से पूछे जाने पर बताया कि इंद्रजीत पर मुकदमा पहले से दर्ज है। गैंगेस्टर के मामले में पुलिस पूरी तरह जांच के बाद ही उक्त कारवाई करती है।

Exit mobile version