Site icon SPV

डिप्टी सीएम ने पात्रों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के दिये निर्देश

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

मऊ। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग की समीक्षा के दौरान जिला अस्पताल में दवाओं की उपलब्धता एवं आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने की स्थिति की जानकारी लेते हुए उपमुख्यमंत्री ने अभियान चलाकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाने एवं मुख्यमंत्री आरोग्य योजना में छूटे पात्र लोगों को भी आयुष्मान भारत योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष 63 प्रतिशत से भी ज्यादा गोल्डन कार्ड बनने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया एवं शेष सभी पात्रों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। उपमुख्यमंत्री ने
ओवर बिलिंग की शिकायत पर विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति में दिक्कत व ओवर बिलिंग की शिकायत पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता विद्युत को अधीनस्थ कर्मचारियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करने और लापरवाह कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने बिजली आपूर्ति की समस्या को दूर करने के लिए तत्काल प्रयास करने के निर्देश दिए। ओवर बिलिंग को लेकर उपमुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को विजिलेंस टीम के कार्यों की जांच करने को भी कहा। इसके अलावा ओवर बिलिंग वाले मामलों का सत्यापन कर उचित बिल उपभोक्ताओं को देने के निर्देश उपमुख्यमंत्री द्वारा दिए गए।

Exit mobile version