Site icon SPV

शिक्षिका ने बच्चे की बुरी तरह पिटाई की, स्कूल से निष्कासित

*निघासन स्थित एबलान पब्लिक स्कूल का मामला

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
विकासक्षेत्र निघासन में स्थित एक निजी स्कूल की शिक्षिका द्वारा एक बच्चे की जमकर पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है।बच्चा सवालों के जवाब नहीं दे पाया तो गुस्साई शिक्षिका ने बच्चे को बुरी तरह पीट दिया।मामला सोशल मीडिया पर उछला तो स्कूल प्रबंधन ने तत्काल आरोपी शिक्षिका को स्कूल से निष्कासित कर दिया।इस कार्यवाही से संतुष्ट बच्चे के पिता ने अब इस मामले में आगे कोई कार्यवाही न करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार निघासन ब्लाक के ग्राम नौरंगाबाद निवासी अश्विनी दिवाकर का पुत्र शुभ दिवाकर कस्बा निघासन स्थित एबलान पब्लिक स्कूल में कक्षा एक मे पढ़ता है।आरोप है कि बच्चा पढ़ाई के दौरान शिक्षिका द्वारा पूछे गए कुछ सवालों का जवाब नहीं दे पाया।इससे गुस्साई शिक्षिका ने बच्चे की जमकर पिटाई कर दी।बच्चे की पीठ और कान पर चोटों के निशान भी इसे बयां कर रहे हैं।बच्चा बुरी तरह सहमा हुआ है।
सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल होते ही स्कूल प्रबंधन तुरंत हरकत में आया और आरोपी शिक्षिका को तत्काल प्रभाव से स्कूल से निष्कासित कर दिया।स्कूल प्रबंधन की इस कार्यवाही से बच्चे के परिजन भी संतुष्ट हैं।बच्चे के पिता अश्विनी कुमार ने कहा है कि अब वह स्कूल प्रबंधन व प्रिंसिपल के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।

Exit mobile version