Site icon SPV

राधाकृष्ण मंदिर से छोटी काशी के लिए विशाल कांवड़ यात्रा रवाना

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
लुधौरी के प्राचीन मनकामेश्वर धाम शिव मंदिर श्री राधाकृष्ण मंदिर से विशाल कावड़ यात्रा छोटी काशी गोला गोकरणनाथ के लिए रवाना हुई।इस कांवड़ पद यात्रा का आयोजन राधाकृष्ण मंदिर की नवनिर्मित कांवड़ कमेटी के द्वारा किया गया।इसमें मुख्य रूप से मंदिर के सर्वराकार राधेश्याम गुप्ता (सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक),पवन कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता व उत्कर्ष गुप्ता धीरु की देखरेख मे भव्यता के साथ प्रथम कांवड़ यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रुप से नवनिर्मित कांवड़ कमेटी के सदस्य और महादेव के भक्तगण सम्मिलित हुए।कांवर पदयात्रा में सैकड़ों की संख्या में कांवड़ यात्री छोटी काशी के लिए रवाना हुए।
कमेटी के सदस्यगण रामगुलाम यादव,जयप्रकाश यादव, दीपक गुप्ता,शिवम कश्यप,निगम यादव, सूरज कश्यप,नीरज यादव ,ध्रुव गुप्ता, सुशील यादव, प्रेम गुप्ता, छोटू गुप्ता ,ओम प्रकाश गुप्ता, कमल शुक्ला,विकास गुप्ता, महेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता कालिका गुप्ता और आशीष शुक्ला सहित महादेव के सैकड़ों भक्त छोटी काशी के लिए रवाना हुए।मंदिर की तरफ से भव्यता से कार्यक्रम कराकर सभी को रवाना किया गया।

Exit mobile version