Site icon SPV

डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी ने अपने पद से दिया इस्तीफा

संवाददाता
स्वतंत्र पत्रकार विजन

मुरैना। एसडीएम के कुर्सी से हटाए जाने से नाराज मुरैना जिले की डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी का नौकरी से ही मन उठ गया नाराज महिला डिप्टी कलेक्टर ने नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को इस्तीफा सौंप दिया इससे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप सा मच गया ना तो इस्तीफा देने वाली डिप्टी कलेक्टर और ना ही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अफसर इसे लेकर कुछ बोलने को तैयार हैं डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी सबलगढ़ लगभग छः माह से एसडीएम पद पर पदस्थ थी बीते दिनों जिले को 4 नए डिप्टी कलेक्टर मिले इसके बाद कलेक्टर अंकित अंस्थाना ने प्रशासनिक सर्जरी करते हुए मेघा तिवारी को सबलगढ़ एसडीएम पद से हटाकर दिमनी विधानसभा में सहायक रिटर्निंग अफसर (एआरओ)की जिम्मेदारी दे दी। मेघा तिवारी की जगह डिप्टी कलेक्टर वीरेंद्र कटारे को सबलगढ़ का एसडीएम बनाया गया है। ब्लॉक के मुख्य अधिकारी से हटकर निर्वाचन के काम में लगाए जाने से नाराज मेगा तिवारी ने बुधवार की शाम अपर कलेक्टर कब प्रसाद के दफ्तर में जाकर उन्हें नौकरी से इस्तीफा देने का पत्र शौप डिप्टी कलेक्टर ने इस्तीफा देने से परिवारिक कारण बताए हैं या फिर भी विभाग के अनदेखी को नौकरी छोड़ने का कारण बताया है इस बात को लेकर कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं इस मामले में डिप्टी कलेक्टर मेगा तिवारी को कई बार कॉल किए लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया बाद में उन्होंने फोन ही बंद कर दिया बताया गया कि गुरुवार को व नौकरी पर भी नहीं आई।

Exit mobile version