Site icon SPV

पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम की कारनामा ने सबको चौका दिया

रिपोर्ट
शशिकान्त जायसवाल

गाजीपुर-आज पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम गाजीपुर नखास तिराहे से अद्भुत घटना देखने को मिला आज दिनांक 20/1/2023 समय 11.45 पर शंकर वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा निवासी नवली तहसील सेवराई उन्होंने अपनी पत्नी का एटीएम कार्ड से ₹10000 की राशि निकाली ₹10000 की राशि में 500 की 19 नोट तथा ₹10 की एक नोट प्राप्त हुआ जिसकी शिकायत एटीएम गार्ड से किया गया तो गार्ड बाथरूम जाने की बहाना बनाकर अपना पल्ला झाड़ लिया तत्पश्चात गार्ड से पुनः सवाल किया कि आप अपना शिकायत रजिस्टर दें गार्ड शिकायत रजिस्टर ना होने का हवाला देते हुए मुझे बैंक जाने की सलाह दिए पास ही में टाउन हॉल गाज़ीपुर पंजाब नेशनल बैंक के शाखा होने के जानकारी प्राप्त हुई जिसमें शाखा प्रबंधक से संपर्क किया तो उन्होंने एटीएम वालों की जिम्मेदारी बताते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया मैं पुनः एटीएम गार्ड से संपर्क किया और उसे वहां से लेकर बैंक मैनेजर के पास गया तो अपने किसी सुपरवाइजर से बात करते हुए शिकायत दर्ज की गई एटीएम सुपरवाइजर द्वारा मुझे भरोसा दिलाया गया है कि सीसी कैमरे की मदद से आपके मामले का उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है यह देखना है कि शिकायत का निस्तारण कितने दिनों में किया जाएगा

Exit mobile version