Site icon SPV

मंत्री का सचिव बताकर नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले पति पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर स्वाट / सर्विलांस व थाना जंगीपुर की संयुक्त टीम द्वारा स्वास्थ्य व रेलवे जैसे विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 03 नफर अभियुक्त किये गये गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज ठगी करने वाले गिरोह जो अपने आपको सचिवालय का सचिव अथवा किसी बहुत बड़े मन्त्री का निजी सचिव बताकर मंत्री कोटे से नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपने झांसे में फँसाकर रेलवे व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलाने के बहाने ठगी कर कूटरचित तरीके से ज्वाइनिंग लेटर देकर मोटी रकम वसूलने वाले 03 अभियुक्तो को थाना जंगीपुर पुलिस व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । इस गिरोह द्वारा अब तक करीब आधा दर्जन लोगो को ठगी का शिकार बनाकर करीब 25 लाख रूपया नौकरी के नाम पर लेने की बात प्रकाश में आयी है जो कि अभियुक्ता मीता तिवारी के भारतीय स्टेट बैंक के खाता संख्या 41895093795, तथा इक्लिटास माइक्रो फाईनेंस के खाता संख्या 100012136878 में जमा हुई है जिनको नियमानुसार फ्रीज कराकर अन्य बैंक खातों की जानकारी भी की जा रही है, पीड़ित व्यक्तियों की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर थाना जंगीपुर पुलिस द्वारा अन्य विधिक कार्यावाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्तो में .मीता तिवारी पत्नी अंकुश तिवारी
.अंकुश तिवारी पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी वार्ड नं0 12 सिमगा मन्दिर गली थाना सिमगा जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ .कमलकान्त सिद्धार्थ पुत्र संजय सिद्धार्थ निवासी धर्माडीह थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर के हैं।

Exit mobile version