Site icon SPV

त्रिनेत्र कैमरे की मदद से गायब बैग व उसमें रखे सभी सामान को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा बरामद कर उसके मालिक को किया गया सुपुर्द

गिरिश नारायन शर्मा का रिपोर्ट

जनपद गोरखपुर पीड़ित दिव्यांशु राय पुत्र अखिलेश राय निवासी धनहा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर द्वारा सूचना दिया गया कि उनका एक कीमती बैग जिसमें करीब ₹200000 की मशीन रखी है वह गायब हो गई है इस सूचना पर चौकी प्रभारी नखास उ0नि0 अभय पांडे, उ0नि0 सुमित सिंह, का0 राकेश कुशवाहा व का0 मिथिलेश यादव द्वारा अथक परिश्रम कर त्रिनेत्र कैमरों की मदद से गायब बैग व इसमें रखे सभी सामान को बरामद कर उसके मालिक को सुपुर्द किया गया ।

Exit mobile version