Site icon SPV

समाजसेवी से दुर्व्यवहार के चलते एसडीएम मुहम्‍मदाबाद का हुआ स्थानांतरण

रिपोर्ट रमेश पटेल
स्वतंत्र पत्रकार विजन

गाजीपुर। जिले की वरिष्ठ समाज सेविका मीरा राय से दुर्व्यवहार करना उप जिला अधिकारी सालिक राम को आखिर महंगा ही पड़ गया। जिला अधिकारी आरिका अखौरी के आदेश पर दुर्व्यवहार के आरोपी उप जिलाअधिकारी शालिक राम का स्थानांतरण बुधवार को मोहम्मदाबाद तहसील से गाजीपुर जिला मुख्यालय के लिए कर दिया गया है विदित हो कि पिछले 20 जुलाई को जनपद की वरिष्ठ समाजसेवी का मीरा राय उप जिलाधिकारी सालिक राम के कार्यालय पर सार्वजनिक काली माता मंदिर के पास सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण के मामले में मिलने गई थी जिस पर उप जिलाधिकारी सालिक राम ने समाज सेविका मीरा राय के साथ दुर्व्यवहार कर उन्हें अपने ऑफिस से बाहर निकालने का आदेश अपने कर्मचारियों को दे दिया उनके इस व्यवहार से दुखी होकर 65 वर्षीय वरिष्ठ समाजसेवी का मीरा राय अपने फेसबुक के माध्यम से इस घटना का कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अपने दुख का इजहार किया उनका यह मैसेज एक दिन में ही पूरे जिले में आग की तरह फैल गया सुबह होते ही दीवानी न्यायालय के अधिवक्ताओं ने दुर्व्यवहार के आरोपी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए तत्काल स्थानांतरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अड़ गए अधिवक्ताओं के इस आंदोलन एवं समाजसेवी मीरा राय के समर्थन में व्यापार मंडल भारतीय जनता पार्टी के नगर सहित ग्रामीण इलाकों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता समाज सेवी संगठनों ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी को संबोधित पत्रक लगातार तहसीलदार मोहम्मदाबाद को देने का क्रम जारी रहा इसके साथ ही सभी लोगों ने एक स्वर से सड़क से लेकर मोहम्मदाबाद तहसील परिसर तक दुर्व्यवहार के आरोपी एसडीएम के खिलाफ लगातार 12 दिनों तक नारेबाजी करने का क्रम चलता रहा। समाजसेवी मीरा राय को विशाल जनसमर्थन समर्थन मिलता देख एक बात जिला प्रशासन भी सकते में आ गया देखते ही देखते मोहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय के अधिवक्ताओं के आंदोलन एवं मीरा राय के समर्थन में जिला मुख्यालय पर बुधवार को सिविल बार एसोसिएशन गाजीपुर ने भी अपना समर्थन कर दिया तथा आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए दुर्व्यवहार के आरोपी एसडीएम पर तत्काल कार्रवाई की मांग कर दिया वहीं जिले की वरिष्ठ समाजसेवी मीरा राय एक वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र राय जो मोहम्मदाबाद विधानसभा से पूर्व में भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़े थे उनकी धर्मपत्नी है जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में भी इस मामले को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त था। जिला प्रशासन द्वारा दुर्व्यवहार के आरोपी एसडीएम के स्थानांतरण करने पर स्थानीय अधिवक्ताओं भाजपा कार्यकर्ताओं व्यापार मंडल समाजसेवी संगठनों एवं स्थानीय जनता के साथ समाजसेवी मीरा राय ने भी अपना आभार जताया है।

Exit mobile version