Site icon SPV

जिलाधिकारी ने आर0टी0ई0 जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना।

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर । जिलाधिकारी द्वारा आर0टी0ई0 जागरूकता के लिए प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखा कर कलेक्ट्रेट परिसर से रवाना किया । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार उपस्थित रहे।
प्रचार वाहन 4 दिनों तक जनपद के विभिन्न विकास क्षेत्रों में जाएगा तथा जनता को जागरूक करेगा कि वह 1 अगस्त से 10 अगस्त के बीच प्राइवेट स्कूलों में सरकारी नियम के अनुसार कक्षा 1 में दाखिला कराने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें, ऑनलाइन आवेदन हेतु एक फोटोग्राफ, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नंबर की आवश्यकता है कि अभिभावक किसी भी साइबर कैफे, सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना आवेदन ऑनलाइन करा सकते हैं यदि ऑनलाइन कराने में कोई समस्या आ रही हो तो अपने नजदीकी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जाकर कंप्यूटर ऑपरेटर की मदद से निशुल्क ऑनलाइन करा सकते हैं यदि ब्लॉक स्तर पर भी कोई समस्या हो तो वह अपना आवेदन समस्त कागजातों के साथ जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी अथवा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बने हुए हेल्प डेस्क पर जमा कर सकते हैं जिसे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सहयोग से ऑनलाइन करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर प्राचार्य धीरेंद्र त्रिपाठी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमित सिंह, जिला समन्वयक रजनीश , बैजनाथ सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version