Site icon SPV

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा आगमन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रो में रूट डायवर्जन

रिपोर्ट गुड्डू यादव

गाजीपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उ0प्र0 सरकार, एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जेपी नड्डा के दिनांक 20 जनवरी, 2023 के आगमन के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रो में रूट डायवर्जन किया गया है। जिसमें महाराजगंज से शहर की तरफ कार्यक्रम मे शामिल होने वाले वाहन के अलावा समस्त गाड़ियां जंगीपुर होकर अपने गंतव्य तक जायेगी। हेतिमपुर से ए0आर0टी0ओ आफिस, हेतिमपुर से पी0जी कालेज, आदर्श बाजार, करण्डा, जाने वाले वाहन बन्द रहेगे। मोहम्मदाबाद ,कासिमाबाद से आने वाले वाहन आलमपट्टी से मोहम्मदपुर चौराहा, जमानियां तिराहा, जंगीपुर होकर हाई-वे से होकर गन्तव्य को जायेगे। सुहवल, रेवतीपुर, जमानियां से आने वाले वाहन जमानिया तिराहा, जंगीपुर होकर हाई-वे गन्तव्य को जायेगे। दुल्लहपुर, शादियाबाद से आने वाले वाहन मीरनपुर शक्का से बदरीचन्द पोखरा, जमानिया तिराहा होकर गंतव्य को जायेगे। जंगीपुर से आने वाले वाहन बदरीचन्द पोखरा, मीरनपुर शक्का से बदरीचन्द पोखरा, जमानिया तिराहा से होकर गन्तव्य को जायेगे।
इसके अतिरिक्त शहर के अन्दर छावनी लाइन से पी0जी0कालेज, आदर्श बाजार से विकास भवन, विकास भवन से भुतहिया ताड़, बड़ी बाग चुंगी से सेन्ट जांन्स स्कूल सरैया छावनी लाईन, सम्राट ढाबा गेट से छावनी लाईन चौराहा प्रातः 08 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक पूर्ण रूप से बन्द रहेगा।
……………………..

Exit mobile version