रिपोर्ट गुड्डू यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन
गाजीपुर ।आज मनिहारी ब्लॉक परिसर में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी में एच आई पद पर 1999 से कार्यरत त्रिभुवन यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर त्रिभुवन यादव का सभी कर्मचारियों ने अंग वस्त्र , टॉर्च छाता लाठी सामान देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि यह वक्त ऐसा होता है जब मन और दिल ना चाहते हुए भी अलग होने को मजबूर करता है इतने लंबे वर्षों से हम सभी एक परिवार की तरह मिल जुल कर रहते थे अपनी जरूरतों को और समस्याओं को एक दूसरे से कहते थे लेकिन एक समय सीमा हर एक कार्यों की तरह होती है ठीक उसी प्रकार आज त्रिभुवन यादव जी का विदाई समारोह के वक्त पर सम्मान भी किया जा रहा है हमें विश्वास है कि जिस प्रकार उनके द्वारा अपने कार्यों के प्रति ईमानदारी थी और जिम्मेदारी थी वह आगे भी अपने परिवार के साथ इस दिनचर्या को निभाते रहेंगे। इस अवसर पर शीला सिंह ,धीरज विश्वकर्मा ,चंद्रसेन , विजय बहादुर, मनोज श्रीवास्तव, सूर्यभान यादव, सुभद्रा राय ,कंचन बेदी रीता देवी हीरालाल सा यादव चंद्रप्रभा गुप्ता रंजू देवी सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार और संचालन लल्लन राम ने किया।