Site icon SPV

दहेज हत्या के मुकदमें में वांछित दो अभियुक्तगण गिरफ्तार –

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

                                                                                                        गाजीपुर पुलिस अधीक्षक  जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) के कुशल निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद के मार्गदर्शन में  थाना नोनहरा  पर पंजीकृत मु0अ0सं0 129/23 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण मुस्ताक खाँ  पुत्र स्व0 भोलू खाँ , इश्तेयाक खाँ उर्फ इश्तियाक खाँ पुत्र स्व0 भोलू खाँ निवासी गण ग्राम नोनहरा थाना नोनहरा जनपद गाजीपुर आज मुखबीर खास की सूचना पर उ0नि0 सुदामा प्रसाद मय हमराही कर्म0गण कां0 आलोक तिवारी, कां0 सलील पटेल व म0कां0 अनन्या द्विवेदी द्वारा अटवा मोड़ आटो स्टैण्ड से समय 10.50 बजे गिरफ्तार किया गया।  अभियुक्तगण के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Exit mobile version