Site icon SPV

क्षेत्राधिकारी यातायात तथा एपीओ द्वारा सड़क दुर्घटना के क्लेम के त्वरित निस्तारण हेतु समस्त थानों के उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया

चंद्रशेखर यादव की रिपोर्ट

   संत कबीर नगर आज  पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन  में क्षेत्राधिकारी यातायात  केशवनाथ एपीओ  विनय कुमार पांडेय  पीटीओ  राजकुमार तथा नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के सौम्येंद्र प्रताप श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी यातायात की उपस्थिति में रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सड़क दुर्घटना के क्लेम के त्वरित निस्तारण हेतु समस्त थानों के उपनिरीक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया । यातायात निदेशालय लखनऊ के निर्गत निर्देशों के क्रम में प्रत्येक थाना स्तर पर “स्पेशल यूनिट मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम के तहत एक्सीडेन्ट केसेज के त्वरित निस्तारण हेतु गठित किये जाने एवं थाना स्तर से चिन्हित उपनिरीक्षकों को भौतिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया । इस प्रशिक्षण में “स्पेशल यूनिट मोटर एक्सीडेन्ट क्लेम एक्सीडेन्ट केसेज” के त्वरित निस्तारण हेतु निर्गत एस0ओ0पी0 के अनुसार प्रशिक्षण दिया गया ।
Exit mobile version