Site icon SPV

ताजिया मिलान कर अपने ताजिये को कर्बला में दफन कर घर लौट

रिपोर्टर मुकेश सिंह

स्वतंत्र पत्रकार विजन

बैरिया बलिया। मुहर्रम के मौके पर क्षेत्र के मुसलमानों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ करतब दिखलाते हुये अपने अपने गांव का ताजिया निकालकर ताजिया मिलान कर अपने ताजिये को कर्बला में दफन कर घर लौट गये। बैरिया में सोनबरसा,चांदपुर,मिश्र के मठिया,चकिया व मिल्की के तजियेदारों द्वारा बैरिया तिराहा पर ताजिया मिलान कर कस्बा स्थित पांडेय जी के शिवाला स्थित मैदान में भारी मन से ताजिया को दफन किया गया। वही रानीगंज क्षेत्र के कोटवां बड़ी मस्जिद पर रानीगंज, भीखा छपरा,भरत छपरा,कोटवां,मधुबनी व करमानपुर के तजियेदारों द्वारा अपनी अपनी ताजिया का मिलान कोटवां बड़ी मस्जिद पर कराया गया। ताजिया मिलान के दौरान क्षेत्र के उत्साही नौजवानों द्वारा तरह तरह का करतब प्रस्तुत किया गया। इस दौरान हुनरमंद युवाओं ने ऐसे ऐसे करतब दिखलाये गये जिसे देखकर उपस्थित जनता कभी अवाक रह जाती तो कभी हंसते हंसते लोट पोट हो जाती। क्षेत्र की हिन्दू युवाओंने भी मुस्लिम तजियेदारों के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्यक्रम को सफल बनाने में हर संभव सहयोग कर इसे सफल बनाने में सहभागिता निभाई। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी आत्रेय मिश्र, क्षेत्राधिकारी उस्मान,कोतवाल धर्मवीर सिंह सहित काफी संख्या पुलिस बल ऐहतियातन मौजूद रहे।

Exit mobile version