रिपोर्टर मुकेश सिंह
स्वतंत्रता पत्रकार विजन
दुबहड़, बलिया। क्षेत्र के बंधु चक स्थित आदर्श रघुपति संस्कृत इंटर कॉलेज में बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय के चहारदीवारी को तोड़कर उसमें रखा आवश्यक सामान गायब कर दिया गया। इसकी सूचना विद्यालय के प्रबंधक डॉ हरेंद्र यादव ने थाना अध्यक्ष को दी । उन्होंने बताया कि विद्यालय की छत की ढलाई के लिए रखा गया लोहे का छड़ , जंगला , दरवाजा, फावड़ा तथा तगाड़ी के अलावा ग्राम पंचायत द्वारा लगाए गए कूड़ेदान आदि भी उठा ले गए ।उन्होंने इसकी सूचना देकर प्रभारी थानाध्यक्ष से मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है।