Site icon SPV

थाना मझगई के प्राथमिक विद्यालय मुर्गहा में चोरों ने स्पीकर और प्रोजेक्टर सहित तमाम सामान किया पार

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
स्कूलों में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।
जिले के मझगईं थाना क्षेत्र में चोरों ने बीती रात एक प्राथमिक विद्यालय के कमरे व अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया।स्टेशनरी,टीएलएम,स्पीकर और प्रोजेक्टर सहित तमाम सामान उठा ले गए।स्कूल के प्रधानाध्यापक ने मझगईं थाने में प्रार्थनापत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
गत 29 जुलाई की रात्रि मझगईं थाना क्षेत्र अन्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय मुर्गहा (विकासक्षेत्र निघासन) में कुछ अज्ञात चोरों ने पहले कमरे का ताला तोड़ा।फिर कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर उसमें रखा स्पीकर,प्रोजेक्टर,इंसीनरेटर, स्टेशनरी और शिक्षण अधिगम सामग्री सहित अन्य सामग्री चुरा ले गए।बचे खुचे समान अभिलेख व टीएलएम आदि को उन्होंने क्षतिग्रस्त भी कर दिया।
स्कूल के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर ने मझगईं थाने में चोरी के सम्बंध में तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।

Exit mobile version