Site icon SPV

चोरी की 2 अदद पीली धातु की चैन के साथ 4 नफर अभियुक्तागणों को धनघटा पुलिस ने किया गिरफ्तार

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

संत कबीर नगर। वादी गोलई यादव पुत्र स्व0 खरभान यादव निवासी परसादपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वह अपनी पत्नी के साथ बिड़हरघाट नदी पर स्नान करने के लिए गये थे, बिड़हरघाट मेले में भीड़ का फायदा उठाकर कुछ महिलाओं द्वारा उनके पत्नी के गले का चैन चोरी से काटकर भाग गयी हैं । इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 496 / 2023 धारा 356 भादवि पंजीकृत किया गया ।
तथा वादिनी सावित्री देवी पत्नी स्व0 श्री चन्द्रिका प्रसाद निवासी परसादपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर द्वारा थाना स्थानीय पर सूचना दिया गया कि वह अपने गांव के अन्य लोगों के साथ बिड़हरघाट पुल पर स्नान करने के लिए आई थी, मेले में 01 महिला द्वारा भीड़ का फायदा उठाकर मेरे गले से सोने का चैन चोरी से काटकर भागने लगी, उसके साथ 03 अन्य महिलाएं थीं, जिन्हे मैंने अपने साथ आये हुए व्यक्तियों की मदद से दौड़ाकर पकड़ लिया ।
थाना धनघटा पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तागण – ऊषा उर्फ पुष्पा पत्नी कोहिनूर , राधिका पत्नी करन , प्रिती पुत्री राजू , खुश्बू पुत्री जितेन्द्र को छीने गये 02 अदद पीली धातु की चैन के साथ पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 496 / 2023 धारा 356 / 411 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
व मु0अ0सं0 497 / 2023 धारा 356 / 411 भादवि थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर ।
गिरफ्तार अभियुक्तागण ऊषा उर्फ पुष्पा पत्नी कोहिनूर निवासी बगहिया (काशीराम आवास) थाना कोतवाली खलीलाबाद , राधिका पत्नी करन निवासी बगहिया थाना कोतवाली खलीलाबाद , प्रिती पुत्री राजू निवासी कोडरा थाना महुली ,खुश्बू पुत्री जितेन्द्र निवासी कोडरा थाना महुली जनपद सन्तकबीरनगर के है ।

Exit mobile version