SPV

रहस्यम ढंग से हुई मोबाइल की दुकान में चोरी

रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन

जखनिया गाजीपुर। दुल्लहपुर त्रिमुहानी पर विनायक मोबाइल की दुकान में बीती रात चोरों ने रहस्यमय में ढंग से 13 एंड्राइड मोबाइल सेट ₹18000 नगदी पर हाथ साफ किया। सुबह जानकारी हुई तो मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्रा ने जब जांच की तो पता चला कि दुकान में तमाम महगी मोबाइल तो हैं लेकिन सिर्फ 13मोबाइल चोरी ही हुई है। दुकानदार प्रदीप प्रजापति ने बताया कि बात समझ में नहीं आ रही है कि आखिर मोबाइल और पैसा गायब कैसे हुआ हालांकि रात में पीछे का शटर में ताला लगाना अंदर से भूल गए। आज अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि दुकानदार ने कोई तहरीर नहीं दिया और ना ही कोई कार्यवाही करना चाहता है। जो चोरी की बात की जा रही है पूरी तरह से पहेली लग रही है।

Exit mobile version