रिपोर्ट कमलेश कुमार स्वतंत्र पत्रकार विजन
स्थनीय जखनियां। आज मन की बात प्रधानमंत्री के साथ का 103 वां एपिसोड रेडियो के माध्यम से जखनिया विधानसभा-373 के मंडल जखनियां प्रथम के बूथ संख्या 203 पर पार्टी कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ लोगो ने सुना। उक्त अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा की मन की बात से ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। मन की बात से प्रधानमंत्री द्वारा देश की अनेक नवीन कलाकृतियों से अवगत होने का सौभाग्य प्राप्त होता। मन की बात देश के लोगों के लिए एक नई किरण लेकर आती है और लोगों के जीवन में एक नई दिशा देने की प्रेरणा प्रदान करती है। वर्मा ने कहा पीएम मोदी ने एमपी के एक गांव के नशे की गिरफ्त से मिली ब्राजील बनने की कहानी सुनाई कि कैसे दशक पहले बदनाम गांव आज फुटबॉल के क्रांति के नाम से जाना जाता है बिचारपुर गांव से अब तक 40 से अधिक स्टेट ऑफ नेशनल लेबर के खिलाड़ी निकल चुके हैं। यह सब वहा के लोगो द्वारा संकल्प के कारण हो सका। पीएम मोदी ने 15 अगस्त को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की, उन्होंने एमपी के शहडोल के लोगों के जल संरक्षण की भी चर्चा की और लोगों से अपील किया की वर्षा के जल का संरक्षण करें अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें जिससे प्रकृति हरी-भरी और सुंदर बने, लोग स्वस्थ रहें। पीएम ने भारत के बढ़ती ताकत का भी जिक्र किया और कहां कि आज भारत की ताकत ही है कि अमेरिका जैसे देश ने भारत को 100 से ज्यादा दुर्लभ और प्राचीन कलाकृतियां वापस लौटाई जो ढाई हजार साल से लेकर ढाई सौ साल तक पुरानी है। इन दुर्लभ चीजों का नाता देश के अलग-अलग क्षेत्रों से हैं, इनमें से तो कुछ ऐसे हैं जिसे आप देखकर आश्चर्यचकित हो जाएंगे। पीएम ने श्रावण मास की भी चर्चा की और उन्होंने कहा सावन हरियाली और खुशियों से जुड़ा होता है, इस महीने का सांस्कृतिक और आध्यात्मिक महत्व है। 12ज्योतिर्लिंगों में खूब श्रद्धालु पहुंच रहे हैं और काशी का कॉरिडोर जब से बना है यहां हर साल लगभग 10 करोड़ पर्यटक पहुंच रहे हैं। उन्होंने बाढ़ के कारण लोगों के हुई भारी परेशानी का भी जिक्र किया और कहां लोगों ने अपनी साहस और संकल्प का परिचय दिया। देश के जवानों ने अद्भुत काम किया है। मोदी ने योग की भी चर्चा की और कहा योग से हमेशा आप हम स्वस्थ रहेंगे। मन के इस कार्यक्रम के अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि व्यापारी नेता अशोक गुप्ता, भूतपूर्व सैनिक संतोष कुशवाहा, बूथ अध्यक्ष सुनील सिंह टिंकू, विक्की शर्मा, आदर्श राजभर, बिजेंदर, विकास गुप्ता, राहुल शर्मा, निलेश प्रजापति, संपत्ति देवी, बादामी देवी, आशा देवी, कौशल्या देवी, चंदा शर्मा, शंभू कुशवाहा, राहुल कुशवाहा, मुराहु कुशवाहा, अजय विक्रम, राजेश जायसवाल सहित प्रमुख ग्रामीण एवम पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।