Site icon SPV

खंड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में भैरमपुर में शिक्षा चौपाल का हुआ आयोजन

*प्रत्येक बच्चा होनहार है,बस उसे सही दिशा दिखाने की जरूरत है – बीईओ हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव

विमल मिश्रा
स्वतंत्र पत्रकार विजन

लखीमपुर खीरी।
निपुण भारत मिशन को सफल बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता फैलाने हेतु महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश के निर्देशों के अनुपालन में ब्लाक निघासन की ग्राम सभा भैरमपुर में खंड शिक्षा अधिकारी निघासन की अध्यक्षता में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।
शिक्षा चौपाल को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी हृदय शंकर लाल श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा की अलख जगाने में आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।उन्होंने अभिभावकों को संबोधित करते हुए आगे कहा कि बच्चा प्रतिदिन विद्यालय आए तभी बच्चे को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा जा सकता है, इसकी पहल आपको करनी होगी।प्रत्येक दिन बच्चे को विद्यालय भेजने की जिम्मेदारी आपको उठानी होगी।आप सभी बच्चों में पढ़ाई की भावना जागृत करने में सहयोग करें,उनकी नियमित मॉनिटरिंग करें और विद्यालय के शिक्षकों से बच्चे की प्रगति के बारे में समय-समय पर जानकारी लेते रहे।मुख्यमंत्री जी ने डीबीटी के माध्यम से आप के खातों में बच्चों की यूनिफार्म, जूता-मोजा, बैग व स्टेशनरी के लिए 1200 रुपये भेजे हैं।यह पैसे बच्चों की उक्त सामग्री पर ही खर्च करें।बच्चों को संचारी रोग से बचाना है क्योंकि यदि बच्चा संचारी रोग से प्रभावित हो गया तो निश्चित ही वह पढ़ाई में पिछड़ जाएगा। बीईओ ने कहा कि प्रत्येक बच्चा होनहार है और भविष्य में एक जागरूक नागरिक बनेगा।बस बच्चे को सही दिशा दिखाने की जरूरत है।
चौपाल को संबोधित करते हुए एआरपी मनोज कुमार ने निपुण भारत मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शिक्षा चौपाल में शिक्षा विभाग,पंचायत विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारियों सहित ग्राम प्रधान भैरमपुर व ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Exit mobile version