Site icon SPV

एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा अटूट बंधन ठेकेदार सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

चंद्रशेखर यादव
स्वतंत्र पत्रकार विजन

सम्मान समारोह में  ठेकेदारों को किया गया पुरस्कृत

संत कबीर नगर।एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा खलीलाबाद के आनंद हाईवे रिजार्ट पर अटूट बंधन ठेकेदार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन में उपस्थित ठेकेदारों को पुरस्कृत किया गया।सम्मान समारोह में एसीसी सीमेंट की विशेषताओं से अवगत कराया गया साथ ही एसीसी लीक ब्लॉक कैमिकल की जानकारी दी गई। इस सम्मान समारोह में मिस्त्री एवं ठेकेदारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रिजनल हेड गोरखपुर अरुण गुप्ता ने कहा कि यह ऐप मुख्य रूप से मिस्त्री ओर ठेकेदारो के लिए बनाया गया है। इस ऐप से रजिस्ट्रेशन होने के बाद पॉइंट चढ़ाए जाते है जो सीधे तौर पर आपके मोबाइल नम्बर पर एप्स के माध्यम से प्वाइंट देख सकते है। इसके बाद उन्होंने एसीसी सीमेंट के प्रीमियम ब्रांड एसीसी गोल्ड के बारे में बताया कि एसीसी गोल्ड सीमेंट में जल निरोधक गुण मौजूद हैं इससे निर्मित दीवारों एवं अन्य निर्माण में जल का कम से कम अवशोषण होता है जिससे यह रिसाव से मुक्ति दिलाता है। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण से मकानों में सीलन की समस्या नही आती है। एसीसी गोल्ड से निर्मित ढांचों में पानी अंदर नहीं जा पाता और इससे मकान एवं अन्य निर्मित ढांचे टिकाऊ रहते हैं।
एरिया मैनेजर शितेन्द्र शरण ने बताया कि एसीसी सीमेंट का प्रयोग सभी निर्माण कार्यो में किया जा सकता है, उनका कहना है कि पिछले 86 वर्षो से एसीसी अपने उत्पादों से लोगों को लाभान्वित कर रहा है और लोग अपने सपनों के घर बनाने के ख्वाब को पूरा करने में एसीसी सीमेंट का प्रयोग बहुतायत रूप में कर रहे हैं। एसीसी कम्पनी के कैमिकल इस प्रकार बाजार में मिलेंगे , लीक ब्लॉक वाटर प्रूफिंग सीमेंट मिक्स एलबी 202 और सीमेंट कोट एलबी 303 एसीसी लीक ब्लॉक सीमेंट मिक्स एलबी 202 की मुख्य विशेषताये इस प्रकार है। 
एसीसी कंक्रीट प्लस सीमेंट की कई मुख्य विशेषताये है।  ज्यादा शुरुवाती ताकत,  ठोस एवं सघन कंक्रीट,  बेहतर टैंपर प्रूफ पैकेजिंग, उच्च प्रतिरोधक क्षमता के साथ अनेक विशेषताएं पायी गयी है जैसे यह कंक्रीट प्लस सीमेंट 7 दिन में 28 दिन की मजबूती ग्रहण कर लेता है साथ ही सरिये पर बेहतर पकड़ बनाता है। मसाले में भी बेहतर बचत करता है प्लास्टर की छाप करते समय मसाले से छिटक कर गिरने से होने वाले नुकसान की कमी से बचत करता है। इस मौके पर रिजनल टेक्निकल हेड त्रिभुवन तिवारी, संत कबीर नगर के इंचार्ज सौरभ श्रीवास्तव, टेक्निकल इंचार्ज विक्रांत सिंह व जिले के अधिकारी, प्रमुख डीलर व ठेकेदार उपस्थित रहें।

Exit mobile version